A
Hindi News खेल अन्य खेल अमेरिका के संक्रमण रोग विशेषज्ञ एंथोनी फोसी ने कहा, खाली स्टेडियम में हो सकती है खेलों की वापसी

अमेरिका के संक्रमण रोग विशेषज्ञ एंथोनी फोसी ने कहा, खाली स्टेडियम में हो सकती है खेलों की वापसी

वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में मदद कर रहे फोसी ने कहा कि खेलों की वापसी के लिए यह भी अहम है कि किसी विश्वसनीय दवा का परीक्षण हो और तेजी से इसके नतीजे मिलें। 

Coronavirus, COVID-19, COVID-19 Testing, NFL, NBA, MLB, NHL, MLS, Mental Health, Sports - India TV Hindi Image Source : GETTY Sports 

अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य एवं संक्रमण रोग विशेषज्ञ एंथोनी फोसी ने कहा है कि देश में पेशेवर खेल लीगों को दोबारा शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेलें। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में मदद कर रहे फोसी ने कहा कि खेलों की वापसी के लिए यह भी अहम है कि किसी विश्वसनीय दवा का परीक्षण हो और तेजी से इसके नतीजे मिलें। 

फोसी ने अमेरिका के स्नैपचैट शो ‘गुडलक अमेरिका’ पर खेलों की वापसी के संदर्भ में कहा, ‘‘ऐसा करने का एक तरीका है। कोई स्टेडियम में नहीं आए। जहां भी आप खेलना चाहते हो वहां खिलाड़ियों को बड़े होटलों में रखो।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को निगरानी में रखा जाए लेकिन प्रत्येक हफ्ते उनका परीक्षण किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि वे एक दूसरे या अपने परिवारों को संक्रमित ना करें। उन्हें सत्र का खेल पूरा करने दें। ’’ 

कोरोना वायरस के संक्रमण से अमेरिका में लगभग 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और पेशेवर खेल लीग ठप्प पड़ी हैं।