A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics : भारतीय शूटर्स का खराब आगाज, इलावेनिल-अपूर्वी क्वालीफिकेशन दौर से बाहर

Tokyo Olympics : भारतीय शूटर्स का खराब आगाज, इलावेनिल-अपूर्वी क्वालीफिकेशन दौर से बाहर

तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की शुरूआत शनिवार को खराब रही जब पदक उम्मीदमानी जा रही इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं। 

<p>Tokyo Olympics : भारतीय शूटर्स...- India TV Hindi Image Source : GETTY Tokyo Olympics : भारतीय शूटर्स का खराब आगाज, इलावेनिल-अपूर्वी क्वालीफिकेशन दौर से बाहर

तोक्यो। तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की शुरूआत शनिवार को खराब रही जब पदक उम्मीद मानी जा रही इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं। इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं ।

शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया जिनमें नॉर्वे की डुएस्टाड जेनेट हेग ने 632.9 के स्कोर के साथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन का नया रिकॉर्ड बनाकर पहला स्थान हासिल किया । कोरिया की पार्क हीमून (631.7) दूसरे और अमेरिका की मैरी टकर (631.4) तीसरे स्थान पर रहीं ।

इलावेनिल और चंदेला की शुरूआत काफी खराब रही और दोनों उससे उबर नहीं सकीं । इस साल दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली इलावेनिल ने पहली दो सीरिज में 104.3 और 104 स्कोर करने के बाद तीसरी सीरिज में वापसी करते हुए 106 स्कोर किया लेकिन फिर आखिरी तीन सीरिज में 104.2, 103.5 और 104.5 स्कोर ही कर सकीं । वहीं रियो ओलंपिक में 34वें स्थान पर रही चंदेला ने 104.5, 102.5, 104.9,104.2, 102.2 और 103.6 स्कोर किया ।