A
Hindi News खेल अन्य खेल कोविड-19 के कारण अर्जेंटीना ने फुटबॉल सीजन रद्द किया

कोविड-19 के कारण अर्जेंटीना ने फुटबॉल सीजन रद्द किया

अर्जेंटीना की टॉप क्लब लीग अर्जेंटीना सुपरलीगा में स्वास्थ्य संकट के कारण 2022 तक रेलिगेशन निलंबित रहेगा

<p>कोविड-19 के कारण...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कोविड-19 के कारण अर्जेंटीना ने फुटबॉल सीजन रद्द किया

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना में कोरोनावायरस के कारण फुटबाल सीजन को रद्द कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेंटीना की टॉप क्लब लीग अर्जेंटीना सुपरलीगा में स्वास्थ्य संकट के कारण 2022 तक रेलिगेशन निलंबित रहेगा। 

अर्जेंटीना फुटबाल संघ (एएफए) के अध्यक्ष क्लॉडियो तेपिया ने टीएनटी टेलीविजन से कहा, "हम टूर्नामेंट खत्म कर रहे हैं। लीग को फिर से शुरू करने के बारे में तब सोचा जाएगा जब प्रशासन अधिक सुरक्षा के साथ हमें इसकी इजाजत देगा।"

तेपिया ने कहा कि इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉवर डिवीजन की टीमों को अभी भी प्रमोट किया जाएगा। तेपिया का बयान अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने देश में जारी लॉकडाउन को 10 मई तक बढ़ाने की बात कही है।