A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस महामारी के बीच अर्जेंटीना खेल रहा है नयी तरह की फुटबॉल

कोरोना वायरस महामारी के बीच अर्जेंटीना खेल रहा है नयी तरह की फुटबॉल

इसे यहां की भाषा में ‘मेटेगोल ह्यूमेनो’ या ‘ ह्यूमन फुसबॉल’ कहा जा रहा है । इसमें मैदान को सफेद चॉक से 12 आयतों में बांट दिया गया है और हर खिलाड़ी की जगह निर्धारित है।

Argentina, football, Corona virus, epidemic- India TV Hindi Image Source : TWITTER/LFC football

फुटबॉल के दीवाने अर्जेंटीना को लंबे समय तक इस खूबसूरत खेल से दूर रख पाना मुश्किल है और इसी दीवानगी के चलते यहां फुटबॉल का नया स्वरूप खोजा गया है जिसमें सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर नये नियमों का पालन किया जा रहा है।

इसे यहां की भाषा में ‘मेटेगोल ह्यूमेनो’ या ‘ ह्यूमन फुसबॉल’ कहा जा रहा है । इसमें मैदान को सफेद चॉक से 12 आयतों में बांट दिया गया है और हर खिलाड़ी की जगह निर्धारित है। 

गेंद आयतों से ही पास की जा सकेगी और खिलाड़ी अपने क्षेत्र में ही ड्रिबल कर सकेंगे। एक दूसरे से भिड़ने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। वेंडे ह्यूमो एफसी और लोस मिसमोस डे सियेम्पेरे की अमैच्योर टीमों ने इस प्रारूप में मैच खेला। उन्होंने कहा कि सौ दिन बाद फुटबॉल खेलकर वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं । 

एक खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ मैं बहुत खुश हूं कि इतने समय बाद फिर खेला । ऐसा लग रहा है कि हम फिर से सांस ले पा रहे हैं ।’’