A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियाई जंगल में लगी आग के शिकार लोगों की मदद के लिये आगे आईं एशले बार्टी

ऑस्ट्रेलियाई जंगल में लगी आग के शिकार लोगों की मदद के लिये आगे आईं एशले बार्टी

बार्टी ने रविवार को खुलासा किया कि नवंबर में आग से हुई तबाही को देखने के बाद वह पहले ही जानवरों के प्रति क्रूरता रोकने के लिये ‘रॉयल सोसायटी’ को 30,000 डालर दान में दे चुकी हैं ताकि घायल जंगली जानवरों की मदद की जा सके। 

Tennis, WTA, Ashleigh Barty, espnw, wildfire relief, Brisbane- India TV Hindi Image Source : AP Ashleigh Barty

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के शिकार हुए लोगों की मदद के लिये इस हफ्ते ब्रिस्बेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट से मिलने वाली राशि ‘रेड क्रास’ संस्था को दान देंगी। 

बार्टी ने रविवार को खुलासा किया कि नवंबर में आग से हुई तबाही को देखने के बाद वह पहले ही जानवरों के प्रति क्रूरता रोकने के लिये ‘रॉयल सोसायटी’ को 30,000 डालर दान में दे चुकी हैं ताकि घायल जंगली जानवरों की मदद की जा सके। 

लेकिन अब उन्होंने ब्रिस्बेन से मिलने वाली पुरस्कार राशि (संभवत: 250,000 डालर) को ‘रेड क्रास’ को देने का फैसला किया। 

ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी बार्टी ने कहा, ‘‘यह सब दो या तीन महीने पहले शुरू हुआ। यह हमारे देश में काफी लंबे समय से हो रहा है। जब मैं फेड कप फाइनल के लिये पर्थ से आस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय हिस्से में जा रही थी तो विमान से मैंने धुंआ और आग देखी। निश्चित रूप से अब भी भयानक आग लगी हुई है। ’’