A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (एथलेटिक्स): मेडल से चूकीं अनु राघवन, चौथे नंबर से करना पड़ा संतोष

एशियाई खेल (एथलेटिक्स): मेडल से चूकीं अनु राघवन, चौथे नंबर से करना पड़ा संतोष

अनु ने 56.92 सेकेंड में रेस पूरी की।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi  अनु राघवन

जकार्ता: भारत की अनु राघवन और जौना मुर्मू एशियाई खेलों के आठवें दिन 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल पदक के चूक गईं। गुरुवार को हुई फाइनल रेस में अनु चौथे पायदान पर रहीं जबकि जौना को संयुक्त रूप से पांचवां स्थान मिला। अनु ने 56.92 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि जौना ने 57.48 सेकेंड का समय निकाला और चीन की यान हुंग के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं। 

स्पर्धा का स्वर्ण पदक बहरीन की ओलुवाकेमी एडीकोया के नाम रहा जबकि वियतनाम की लान थी क्वाच ने रजत और बहरीन की ही अमिनात जमाल ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। 

ओलुवाकेमी ने 54.48, लान ने 55.30 और अमिनात ने 55.65 सेकेंड का समय निकाला।