A
Hindi News खेल अन्य खेल Asian games 2018: ट्रिपल जंप में अरपिंदर सिंह ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया 10वां गोल्ड

Asian games 2018: ट्रिपल जंप में अरपिंदर सिंह ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया 10वां गोल्ड

भारत के अरपिंदर सिंह ने यहां जारी 18वें एशियन गेम्स में पुरुषों की लंबी कूद में स्वर्ण पदक दिलाया है। अरपिंदर ने 16.77 मीटर की छलांग के साथ पहला स्थान हासिल किया।

अरपिंदर सिंह - India TV Hindi Image Source : TWITTER अरपिंदर सिंह 

भारत के अरपिंदर सिंह ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अर्पिदर ने बुधवार को हुए फाइनल में 16.77 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सोने का तमगा हासिल किया।

वह फाइनल में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए और पहले प्रयास में फाउल कर बैठे। लेकिन दूसरी बार में उन्होंने 16.58 मीटर की छलांग लगाई। तीसरे प्रयास में अरपिंदर ने दमदार प्रदर्शन किया और 16.77 मीटर की दूरी तय की।

इस प्रयास के बाद हालांकि दो प्रयास बचे हुए थे लेकिन बाकी प्रतिस्पर्धियों की छलांग से लग गया था कि अर्पिदर स्वर्ण अपने नाम कर लेंगे। अगले प्रयास में उन्होंने 16.08 मीटर की छलांग लगाई। चौथे एवं पांचवें प्रयास में फाउल कर बैठे लेकिन कोई भी खिलाड़ी उनकी 16.77 मीटर की छलांग से आगे नहीं निकल पाया।