A
Hindi News खेल अन्य खेल Asian Games 2018: ऐथलेटिक्स में दुती चंद ने 200 मीटर महिला रेस के फाइनल में बनाई जगह

Asian Games 2018: ऐथलेटिक्स में दुती चंद ने 200 मीटर महिला रेस के फाइनल में बनाई जगह

दुती ने सेमीफाइनल के हीट-1 में 23.00 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया।

Dutee Chand- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Dutee Chand

भारत की महिला स्प्रिंटर दुती चंद ने 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन मंगलवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। दुती ने सेमीफाइनल के हीट-1 में 23.00 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया। 

दूसरे स्थान पर बहरीन की इडीडोंग ओडियोंग 23.01 सेकेंड का समय निकाल कर दूसरे स्थान पर रहीं। चीन की कोंग लिंगवेई ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। उन्होंने 23.32 सेंकेड का समय निकाला। 

वहीं, इसी स्पर्धा में भारत को एक बड़ा झटका लगा है। पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिमा दास फॉल्स स्टार्ट के कारण इस रेस से बाहर हो गईं। वो हीट-2 में शामिल थीं।