A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स 2018: भारतीय पुरूष तीरंदाजी कम्पाउंड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

एशियन गेम्स 2018: भारतीय पुरूष तीरंदाजी कम्पाउंड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की टीम ने सभी चार सेट जीते।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi अभिषेक वर्मा

जकार्ता: भारतीय पुरुष तीरंदाजों ने 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कतर की टीम को मात दी।

अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की टीम ने सभी चार सेट जीते। हालांकि दूसरा और तीसरा सेट काफी करीबी था जिसमें स्कोर 65-55 और 56-54 थे। 

पहले सेट को भारतीय तीरंदाजों ने कतर के खिलाफ 57-52 से जीता। इसके बाद, उन्होंने दूसरे सेट में एक अंक 56-55 से जीत हासिल की। भारत ने तीसरे और चौथे सेट को 56-54 और 58-52 से जीतने के साथ क्वार्टर फाइनल की राह तय की। 

क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना रविवार को ही फिलिपींस की टीम से होगा।