A
Hindi News खेल अन्य खेल Asian Games 2018: मिल्खा सिंह ने नीरज चोपड़ा और दूसरे एथलीटों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी

Asian Games 2018: मिल्खा सिंह ने नीरज चोपड़ा और दूसरे एथलीटों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी

नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

Neeraj Chopra- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Neeraj Chopra

उड़न सिख मिल्खा सिंह ने नीरज चोपड़ा और अन्य एथलीटों को एशियाई खेलों में पदक जीतने पर बधाई दी। मिल्खा ने कहा, ‘‘मैं नीरज और एथलेटिक्स में पदक जीतने वाले अन्य सभी एथलीटों को बधाई देता हूं। एशियाई खेलों में उनका प्रदर्शन बेजोड़ है।’’ 

चोपड़ा एशियाई खेलों में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। उनके अलावा सुधा सिंह ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज, धारूण अय्यासामी ने पुरूषों की 400 मीटर दौड़ और नीना वराकिल ने महिलाओं की लंबी कूद में रजत पदक जीते। 

मिल्खा ने कहा कि भारतीय एथलीटों को अब टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय एथलेटिक्स का स्तर दिन प्रतिदिन सुधर रहा है। हमें अब ओलंपिक में पदक को लक्ष्य बनाना चाहिए।’’