A
Hindi News खेल अन्य खेल Asian Games 2018 Live Streaming & Updates: रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुए एशियाई खेल, नीरज चोपड़ा ने की भारतीय दल की अगुआई

Asian Games 2018 Live Streaming & Updates: रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुए एशियाई खेल, नीरज चोपड़ा ने की भारतीय दल की अगुआई

Asian Games 2018 Live Streaming & Updates Online at Jakarta: शनिवार यानी 18 अगस्त से 18वें एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया में होने जा रहा है।

भारतीय दल- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES भारतीय दल

नई दिल्ली। शनिवार से (18 अगस्त) 18वें एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया में हो रहा है। इंडोनेशिया के दो शहर जकार्ता और पालेमबांग संयुक्त रूप से इसकी अगवानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह पहला मौका होगा जब इस तरह दो शहरों को एशियाई खेलों की मेजबानी मिली है। आज ओपनिंग सेरेमनी हुई। रविवार से इवेंट्स का रोमांच देखने को मिलेगा। 2 सितंबर तक चलने वाले इस एशियाई महाकुंभ में 40 खेलों की 67 स्पर्धाएं होंगी। जहां 28 ओलंपिक स्पोर्ट्स, 4 नए ओलंपिक स्पोर्ट्स और 8 नॉन ओलंपिक स्पोर्ट्स खेले जाएंगे। इनमें से भारत ने 34 खेलों में अपनी भागीदारी तय की है। पूरे देश को उम्मीद है कि चार साल में एक बार होने वाले इन एशियाई खेलों में उतरने वाले भारत के 572 खिलाड़ी उस सफलता को दोहराएंगे और इन खेलें में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। (Read also: एशियन गेम्स 2018 Preview: नई इबारत लिखने की कोशिश में भारत, जानें मेगा ईवेंट के बारे में सब कुछ)

यहां पढ़िए Asian Games 2018 LIVE UPDATES

20:00 IST: ओपनिंग सेरेमनी खत्म हो चुकी है। अंत में इंडोनेशिया प्रेसीडेंट सभी से मिले। रविवार से 45 देशों से आए हजारों खिलाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। 

19:38 IST: इंडोनेशिया की पूर्व बैडमिंटन प्‍लेयर सुसी सुसांती ने एशियन गेम्‍स की मशाल जलाई।

18:59 IST: ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया का फ्लैग स्‍टेडियम में आया। जिसके बाद खिलाडियों ने खेल को फेयर खेलने की शपथ ली। 

18:58 IST: इंडोनेशिया प्रेसीडेंट में अधिकारिक रूप से खेल शुरू होने की घोषणा कर दी है.

18:50 IST: ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के प्रेसीडेंट शेख अहमद अल-फहद अल-अहमद सभी देशों का स्वागत किया।

18:40 IST: इंडोनेशियाई सिंगर तुलुस ने अपने देश का राष्‍ट्रगान गाया। इस दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गर्व से खड़े रहे।

18:39 IST: सबसे पहली परफॉर्मेंस इंडोनेशिया की जानी पहचानी सिंगर वाया वेलेन ने दी।

18:32 IST: टीमों की परेड खत्म हो चुकी है। अब रंगारंग कार्यक्रम चल रहे हैं। 

18:26 IST: आखिरी दल के रूप में इंडोनेशिया की एंट्री हुई। सफेद आउटफिट्स पर रेड जैकेट पहने जैसे ही मेजबान दल स्‍टेडियम पहुंचा, इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति सहित सभी ने खड़े होकर उनका स्‍वागत किया।

18:20 IST: आपको बता दें कि दो कोरियन देश तीन खेलों में एक साथ मैदान पर उतरेंगे। रोइंग, ड्रेगन बोट और बास्‍केटबॉल में कोरिया की सिर्फ एक टीम देखने को मिलेगी।

18:01 IST: एतिहासिक! यह एक विशेष क्षण है। एशियाई खेलों में कोरियाई दल एक साथ निकला। हालांकि वे अलग-अलग खेलों में अलग-अलग राष्ट्रों के रूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

17:55 IST: हॉन्ग कॉन्ग और चीन के बाद भारतीय दल निकला। भारतीय झंडा नीरज चोपड़ा के हाथों में था।

17:42 IST:

17:34 IST: 18वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी शुरू, यहां देखिए लाइव

17:22 IST: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारतीय ध्वज को लेकर चलेंगे। 

17:20 IST: नमस्कार! 18वें एशियाई खेल की ओपनिंग सेरेमनी में आपका स्वागत है। अब से कुछ ही देर में ओपनिंग सेरेमनी होगी।

कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी?
एशियन गेम्स 2018 के ओपनिंग सेरेमनी का आगाज जकार्ता के जीबीके स्टेडिम में 18 अगस्त को होगा।

कितने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी?
भारतीय समयानुसार ओपनिंग सेरेमनी शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। जिसके बाद शाम 6:15 बजे 'खिलाड़ियों की परेड' शुरू होगी।

कौन करेगा भारतीय दल की अगुआई
इस बार भारतीय दल की अगुवाई ज्वेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा तिरंगा पकड़कर करेंगे।

कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी लाइव?
उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा। आप सोनी के चैनल्स पर लाइव प्रसारण देख सकेंगे।

कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग लाइव?
आप सोनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा SonyLiv एप्प पर भी लाइव देख सकते हैं। 

कौन-कौन होगा ओपनिंग सेरेमनी में शामिल?
खबरों के मुताबिक इस सेरेमनी में प्रसिद्ध इंडोनेशियाई गायक अंगीन के साथ रायसा, तुलुस, ईदो कोंडोलॉजिट, पुत्री अयू, फातिन, जीएसी, कामसेन और वाया वेलेन प्रस्तुतियां देंगे। 

सेरेमनी में क्या होगा खास?
स्टेज जिसकी लंबाई 120 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर और ऊंचाई 6 मीटर रखी गई है उसके बैकग्राउंड में एक लंबा पहाड़ बनाया गया है। साथ ही उसमें इंडोनेशिया के खूबसूरत पौधे और फूल लगाए गए हैं। इस स्टेज को बिना मशीन का इस्तेमाल किए बांडुंग और जकार्ता के आर्टिस्टों ने तैयार किया है। सेरेमनी के दौरान डेनी मलिक और एके सुप्रियान्टो के द्वारा कोरियोग्राफ किए गए गानों में 4,000 डांसर थिरकते नजर आएंगे।