A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (टेबल टेनिस): अंतिम-16 दौर में हारे मनिका, शरथ, साथियान

एशियाई खेल (टेबल टेनिस): अंतिम-16 दौर में हारे मनिका, शरथ, साथियान

साथियान, मनिका और शरथ की हार के साथ ही टेबल टेनिस की एकल स्पर्धाओं में भारत के लिए पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई है।

<p>शरत कमल और मनिका...- India TV Hindi शरत कमल और मनिका बत्रा

जकार्ता: भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, साथियान गनाशेखरन और अचंता शरथ कमल को 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को अपनी-अपनी स्पर्धाओं के अंतिम-16 दौर में हार का सामना करना पड़ा। साथियान, मनिका और शरथ की हार के साथ ही टेबल टेनिस की एकल स्पर्धाओं में भारत के लिए पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई है। 

मनिका को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की खिलाड़ी मानयु वांग ने मात दी। वांग ने 32 मिनट तक चले मुकाबले में मनिका को 4-1 (11-2, 11-8, 11-8, 6-11) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में शरथ को चीनी ताइपे के खिलाड़ी चिहयुआन चुआंग ने मात दी। चुआंग ने शरथ को 44 मिनट तक चले पांच गेमों के मुकाबले में 3-2 (11-7, 9-11, 12-10, 14-16, 11-9) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में साथियान को जापान के केंटा मात्सुदीरा ने हराकर बाहर किया। 

केंटा ने साथियान को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 4-1 (9-11, 11-4, 11-9, 11-6, 12-10) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

इससे पहले, मनिका बत्रा और अंचता शरथ कमल को भी अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।