A
Hindi News खेल अन्य खेल ओलंपिक स्थगित होने के कारण मानसिक परेशानी से बचे एथलीट, पूर्व चैम्पियन का बयान

ओलंपिक स्थगित होने के कारण मानसिक परेशानी से बचे एथलीट, पूर्व चैम्पियन का बयान

टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने के फैसले ने एथलीटों को ‘मानसिक परेशानी’ से बचाया है।

Tokyo Olympic- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tokyo Olympic

लंदन| विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण इस साल टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने के फैसले ने एथलीटों को ‘मानसिक परेशानी’ से बचाया है।

पूर्व ओलंपिक चैंपियन सेबेस्टियन ने ओलंपिक को 2021 तक स्थगित करने का समर्थन करते हुए कहा कि अगर यह प्रतियोगिता इस साल 24 जुलाई को शुरू होती तो प्रतियोगी बेहद ही असामान्य स्थिति में होते। कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया के बड़े हिस्से के लॉकडाउन होने के बाद भी वे अपना प्रशिक्षण जारी रखने को मजबूर होते।

सेबेस्टियन ने रविवार को टॉकस्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हम एथलीटों को उस स्थिति में नहीं रखना चाहते थे जहां वे सरकारी सलाह को अनदेखा कर रहे हो, शायद कानून तोड़ भी रहे हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से उनके दिमाग में यह चिंता होती कि यह सिर्फ उनका खुद का प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है। इससे उनके खुद को, अपने परिवार को, अपने बच्चों को, दादा-दादी या माता-पिता को संक्रमित करने का जोखिम था। हम चाहते थे कि जितना जल्दी संभव हो उतनी जल्दी उन्हें ऐसी मानसिक स्थिति से बाहर निकाले।’’