A
Hindi News खेल अन्य खेल Australia Open 2020: बोपन्ना और नाडिया मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

Australia Open 2020: बोपन्ना और नाडिया मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

Australia Open 2020- India TV Hindi Image Source : GETTY Australia Open 2020: Bopanna and Nadia in second round of mixed doubles

मेलबर्न। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया। बोपन्ना और नाडिया की जोड़ी ने शुरूआती दौर में अमेरिका के आस्टिन क्रेजिसेक और यूक्रेन की लिडमिला किचेनोक की जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5 4-6 10-6 से हराया। 

अब इस भारतीय-यूक्रेनी जोड़ी का सामना दूसरे दौर में रविवार को ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और अमेरिका की निकोल मेलिचार की जोड़ी से होगा जिन्होंने जर्मनी के एंड्रियास मीस और पोलैंड की एलिस्का रोसोल्स्का की जोड़ी को 6-2 6-4 से शिकस्त दी। 

बोपन्ना को हमवतन सानिया मिर्जा से जोड़ी बनानी थी लेकिन उन्हें पिंडली की चोट के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा। अनुभवी लिएंडर पेस भी येलेना ओस्टापेंको के साथ मिश्रित युगल में भाग ले रहे हैं और रविवार को शुरूआती दौर का मैच खेलेंगे।