A
Hindi News खेल अन्य खेल Australian Open 2020 : डोमिनिक थीम को हराकर नोवाक जोकोविच ने जीता 8वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब

Australian Open 2020 : डोमिनिक थीम को हराकर नोवाक जोकोविच ने जीता 8वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब

नोवाक जोकोविच ने डोमीनिक थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर आठवीं बार आस्ट्रेलिया ओपन के पुरुष एकल का खिताब जीता।

Australian Open 2020, Novak Djokovic- India TV Hindi Image Source : GETTY Australian Open 2020: Novak Djokovic wins 8th Australian Open title by defeating Dominic Thiem

वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को यहां आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर लिया। मौजूदा चैंपियन जोकोविक ने अपना पहला आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। दूसरी सीड जोकोविक ने तीन घंटे और 59 मिनट में यह मुकाबला जीता।

सबसे ज्यादा बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले जोकोविक का यह आठवां आस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 में यह खिताब जीता था। वह 2011 से 2013 तक लगातार तीन बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं और ओपन एरा के लिहाज से यह एक रिकार्ड है।

32 साल के जोकोविक के करियर का यह 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है।

वहीं, थीम का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था और तीनों में उसे अब तक हार का सामना करना पड़ा है। वह इससे पहले 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और दोनों बार उन्हें उपविजेता से संतोष करना पड़ा था।