A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दिखा भावुक कर देने वाल नजारा, सेरेना ने पोंछे डायाना के आंसू

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दिखा भावुक कर देने वाल नजारा, सेरेना ने पोंछे डायाना के आंसू

सेरेना ने शनिवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर के मैच में यूक्रेन की डायाना यास्ट्रेमस्का को मात दे चौथे दौर में प्रवेश किया। 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दिखा भावुक कर देने वाल नजारा, सेरेना ने पोंछे डायाना के आंसू- India TV Hindi Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दिखा भावुक कर देने वाल नजारा, सेरेना ने पोंछे डायाना के आंसू

मेलबर्न। खिलाड़ी सिर्फ खेल से महान नहीं होता, बल्कि मैदान के बाहर उसका व्यवहार अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ कैसा है यह बात भी काफी मायने रखती है और इसकी मिसाल अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने दी है। सेरेना ने शनिवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर के मैच में यूक्रेन की डायाना यास्ट्रेमस्का को मात दे चौथे दौर में प्रवेश किया। 

सेरेना से मात खाने के बाद 18 साल की डायाना रोने लगीं और तभी सेरेना ने उनके आंसू पोंछे और ढांढ़स बंधाया। सेरेना ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में उनकी हौंसलअफजाई भी की। 

बीबीसी ने सेरेना के हवाले से लिखा, "आप भी आगे जाओगी, इसिलए रो नहीं।"

सेरेना ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार खेल खेला। वह शानदार तरीके से आगे बढ़ रही हैं और काफी युवा हैं। वह आगे जाने को तैयार हैं। मैं भी जब युवा थी मैंने भी काफी लोगों के खिलाफ खेला था और मैंने जिसका भी सामना किया था वो आसान नहीं था। आप कोर्ट पर उतर कर सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं।"

चौथे दौर में सेरेना का सामना वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा। हालेप ने सेरेना की बहन वीनस को ही मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया है।