A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियाई ओपन: चोट के बाद वापस आए फेडरर की विजयी शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई ओपन: चोट के बाद वापस आए फेडरर की विजयी शुरुआत

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीत के साथ दूसरे दौर में कदम रखा है।

Roger Federer | Getty Images- India TV Hindi Roger Federer | Getty Images

मेलबर्न: स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीत के साथ दूसरे दौर में कदम रखा है। फेडरर ने सोमवार को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में ऑस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जेर को 7-5, 3-6, 6-2, 6-2 से मात दी।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उल्लेखनीय है कि स्विट्जरलैंड के 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी फेडरर पिछले साल विंबलडन टूर्नामेंट के बाद घुटने की चोट के कारण कोर्ट से दूर थे। अपने अब तक के टेनिस करियर में 17 ग्रैंड स्लैम टूनार्मेंट जीतने वाले खिलाड़ी के पूर्व कोच पॉल एनाकोनो का कहना था कि फेडरर टेनिस जगत में वापसी कर एक और ग्रैंड स्लैम जीत सकते हैं।

इस साल फेडरर ने हॉपमैन कप से टेनिस कोर्ट में फिर से वापसी की है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पहले दौर के मैच को जीतने के बाद फेडरर ने कहा, ‘पिछला साल मुश्किलों से भरा था, लेकिन सामान्य रूप से फिर से टेनिस खेलने में आनंद आ रहा है। यह काफी लंबा रास्ता था, लेकिन मैंने कर दिखाया।’