A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन: पी वी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

बैडमिंटन: पी वी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

 सिंधु ने तीन गेमों तक कड़े मुकाबले में चीन की ली झुइरुई को मात दी तो वहीं श्रीकांत ने मलेशिया के चोंग वेई फेंग को हराते हुए दूसरे दौर में कदम रखा।

<p> पी वी सिंधु</p>- India TV Hindi Image Source : AP  पी वी सिंधु

जकार्ता: भारत की टॉप महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर की बाधा को पार करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है। सिंधु ने तीन गेमों तक कड़े मुकाबले में चीन की ली झुइरुई को मात दी तो वहीं श्रीकांत ने मलेशिया के चोंग वेई फेंग को हराते हुए दूसरे दौर में कदम रखा। सिंधु और चीन की खिलाड़ी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। सिंधु ने यह मैच 22-24, 21-8, 21-17 से अपने नाम किया। 

सिंधु ने पहले गेम में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई लेकिन वह हार गईं। दूसरे गेम को बेहद आसानी से जीत सिंधु मैच को तीसरे गेम में ले गईं। तीसरे गेम की शुरुआत में चीन की खिलाड़ी 9-5 से आगे थीं, लेकिन फिर सिंधु ने 10-10 की बराबरी की। झुइरुई ब्रेक में 11-10 की बढ़त के साथ गईं। 

ब्रेक के बाद मैच रोमांचक हो गया और स्कोर 13-13, 14-14, 15-15, 17-17 रहा। यहां सिंधु ने लगातार तीन अंक लेकर गेम के साथ मैच भी अपने नाम किया। 

दूसरे दौर में सिंधु इंडोनेशिया की जॉर्जिया मारिस्का टनजुंग के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी। इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने जापान की आया ओहोरी को 18-21, 21-18, 21-18 से परास्त किया। 

वहीं श्रीकांत ने फेंग को 21-12, 21-18 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई है। दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना जापान के केंटो निशिमोटो से होगा जिन्होंने हॉंगकॉंग के ला लोंग अंगुस को 19-21, 22-20, 21-17 से मात दी।