A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन: आस्ट्रेलिया ओपन के मुख्य दौर में पहुंचे कश्यप, शिवानी

बैडमिंटन: आस्ट्रेलिया ओपन के मुख्य दौर में पहुंचे कश्यप, शिवानी

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप ने आस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, महिला वर्ग में गद्दे रुत्विका शिवानी ने मुख्य दौर में जगह बनाई है।

Kashyap- India TV Hindi Kashyap

सिडनी: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप ने आस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, महिला वर्ग में गद्दे रुत्विका शिवानी ने मुख्य दौर में जगह बनाई है। 

परुपल्ली कश्यप ने मंगलवार को पहले चीन के झाओ जुनपेंग को सीधे गेमों में 21-15, 21-18 से मात दी और इसके बाद उन्होंने क्वालीफिकेशन के दूसरे दौर में इंडोनेशिया ओपन के फाइनिलिस्ट रहे जापानी खिलाड़ी काजुमासा साकाई को मात देकर मुख्य दौर में प्रवेश किया। 

कश्यप के अलावा, सिरिल वर्मा ने भी मुख्य दौर में जगह बनाई है। उन्होंने पहले स्थानीय खिलाड़ी येहेजकेइल फित्र्ज मेनाकी को सीधे गेमों में 21-9, 21-9 और इसके बाद हमवतन श्रेयस जयसवाल को 21-16,21-14 से मात दी। 

महिला वर्ग में शिवानी मुख्य दौर में जगह बना पाई। उन्होंने क्वालिफिकेशन के पहले दौर में आस्ट्रेलिया की सेल्विना कुर्नियावान को 21-15, 21-15 और दूसरे दौर में आस्ट्रेलिया की ही रुविंडी सेरासिंगे को सीधे गेमों में 21-9, 21-7 से मात दी और पहले दौर में प्रवेश हासिल किया। 

आस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में बुधवार को कश्यप का सामना शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो से होगा, वहीं सिरिल की भिड़ंत डेनमार्क के हंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से होगी। 

महिला वर्ग में शिवानी की भिड़ंत पहले दौर में चीन की खिलाड़ी चेन शियाओशिन से होगी।