A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन: चीन ओपन से बाहर हुईं सायना

बैडमिंटन: चीन ओपन से बाहर हुईं सायना

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल गुरुवार को दूसरे दौर में हारकर चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपरसिरीज़ प्रीमियर से बाहर हो गईं।

Saina Nehwal- India TV Hindi Saina Nehwal

फुझोउ (चीन): भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल गुरुवार को दूसरे दौर में हारकर चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपरसिरीज़ प्रीमियर से बाहर हो गईं। चौथी विश्व वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जीत हासिल कर सायना को बाहर का रास्ता दिखाया। जापान की खिलाड़ी यामागुची ने 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को 37 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-18, 21-11 से मात दी।

यामागुची और सायना का सामना अब तक पांच बार हो चुका है। ऐसे में इस जीत के साथ जापान की खिलाड़ी ने सायना के खिलाफ मुकाबलों का स्कोर 5-1 कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को अच्छी शुरुआत करते हुए सायना ने पहले दौर में 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी बीवेन झांग को 21-12, 21-13 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल किया था। 

सायना की हार के बावजूद रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु के रूप में महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती अब भी बरकरार है।