A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप: 36 साल पुराना सूखा हुआ खत्म, प्रणीत ने सेमीफाइनल में पहुँच पदक किया पक्का

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप: 36 साल पुराना सूखा हुआ खत्म, प्रणीत ने सेमीफाइनल में पहुँच पदक किया पक्का

बी साई प्रणीत ने शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Sai Praneeth, India Badminton Player- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Sai Praneeth, India Badminton Player

बासेल। भारत के बी साई प्रणीत ने शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इस तरह से उन्होंने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष एकल में पदक का पिछले 36 साल का इंतजार खत्म कर दिया।

इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने गये विश्व में 19वें नंबर के प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और विश्व में चौथे नंबर जोनाथन पर 24-22, 21-14 से जीत दर्ज करके इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने लिये पदक पक्का किया। 

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। उन्होंने 1983 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। प्रणीत ने 2017 में सिंगापुर ओपन जीता था और वह इस साल के शुरू में स्विस ओपन में उप विजेता रहे थे।