A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: बजरंग पूनिया टॉप-10 में जगह पाने वाले पहले भारतीय, मिली तीसरी वरीयता

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: बजरंग पूनिया टॉप-10 में जगह पाने वाले पहले भारतीय, मिली तीसरी वरीयता

बुडापेस्ट में 20 से 28 अक्टूबर तक होने वाली इस चैम्पियनशिप में बजरंग को 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में तीसरी वरीयता मिली है।

<p>बजरंग पूनिया</p>- India TV Hindi बजरंग पूनिया

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया पहले भारतीय पहलवान बन गए हैं, जिन्हें विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में टॉप-10 में शामिल किया गया है। बुडापेस्ट में 20 से 28 अक्टूबर तक होने वाली इस चैम्पियनशिप में बजरंग को 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में तीसरी वरीयता मिली है। युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा जारी रैंकिंग में बजरंग के पास 45 अंक हैं। कुश्ती वैश्विक निकाय द्वारा पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में वरीयता प्रणाली को शामिल किया गया है। 

तुर्की के सेलाहातिन किलिसाल्यान को 50 अंकों के साथ 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में प्रथम सीड प्राप्त हुई है, जबकि रूस के इलियास बेकबुलातोव को दूसरी सीड मिली है। इस विश्व चैम्पियनशिप के लिए बजरंग हंगरी के मातराहाजा ओलम्पिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे थे और वह 10 अक्टूबर को ही हंगरी पहुंच गए थे। 

इस चैम्पियनशिप में तीसरी सीड मिलने से बजरंग खुश हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं अन्य टीमों से पहले हंगरी इसलिए पहुंचा क्योंकि मैं परिस्थितियों से परिचित होना चाहता था। मेरा ध्यान पूरी तरह से अब अपने लक्ष्य पर है। मैं सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए गोल्ड मेडल के साथ लौटूंगा।"