A
Hindi News खेल अन्य खेल फ्रेंच ओपन में बारबोरा ने पूर्व युगल नंबर-1 स्टीफेंस को हराया

फ्रेंच ओपन में बारबोरा ने पूर्व युगल नंबर-1 स्टीफेंस को हराया

विश्व की 33वें नंबर की खिलाड़ी क्रेजकिकोवा ने इससे पहले तीसरे दौर में एलिना स्वितोलिना को हराया था। क्रेजकिकोवा का क्वार्टर फाइनल में सामना अमेरिका की कोको गौफ और ट्यूनिशिया की ओनस जाबेउर के बीच मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा।  

Barbora Krejcíkova, Stephens, French Open, Sports, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY Barbora Krejcíkova

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर के मुकाबले में स्टोआने स्टीफेंस को हरा दिया। अमेरिका की स्टीफंस 2018 में फ्रेंच ओपन की उपविजेता रहीं थी। क्रेजकिकोवा ने स्टीफंस को 6-2, 6-0 से हराया और पहली बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम-8 में जगह बनाई।

विश्व की 33वें नंबर की खिलाड़ी क्रेजकिकोवा ने इससे पहले तीसरे दौर में एलिना स्वितोलिना को हराया था। क्रेजकिकोवा का क्वार्टर फाइनल में सामना अमेरिका की कोको गौफ और ट्यूनिशिया की ओनस जाबेउर के बीच मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा।

यह भी पढ़ें- IPL का 14वां सीजन 19 सितंबर से फिर से होगा शुरू, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल : रिपोर्ट

 

युगल वर्ग में तीन ग्रैंड की विजेता क्रेजकिकोवा फ्रेंच ओपन के पिछले सीजन में चौथे राउंड तक पहुंची थीं।

बारबोरा ने कहा, "मैंने सभी शीर्ष खिलाड़िों के साथ खेला है क्योंकि चेक गणराज्य में कई अच्छे खिलाड़ी है। मुझे भी इन लोगों के खिलाफ खेलने का मौैका मिला।"

उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से इससे मुझे मदद मिली क्योंकि मैं शीर्ष-100 से बाहर थी और मुझे लगता था कि मैं इनके खिलाफ खेलूं।"