A
Hindi News खेल अन्य खेल जेरार्ड पीके ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया, बार्सिलोना के लिए खेलना जारी रखेंगे

जेरार्ड पीके ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया, बार्सिलोना के लिए खेलना जारी रखेंगे

31 साल के पीके ने 2009 से 2018 के बीच कुल 102 मैच खेले हैं और पांच गोल दोगे हैं।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi डिफेंडर जेरार्ड पीके

बार्सिलोना: स्पेन और एफसी बार्सिलोना के स्टार डिफेंडर जेरार्ड पीके ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेन की घोषणा कर दी है। 31 साल के पीके ने 2009 से 2018 के बीच कुल 102 मैच खेले हैं और पांच गोल दोगे हैं। वह रूस में हुए 2018 फीफा विश्व कप में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। पीके ने स्पने के साथ 2010 में फीफा विश्व कप और 2012 में यूरोपीय चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। 

पीके ने शनिवार को कहा, "मैंने मुख्य कोच लुइस एनरिक से कुछ दिनों पहले बात की। उन्होंने मुझे फोन किया मैंन उन्हें बताया कि मैंने ये फैसला बहुत पहले ही ले लिया था और मैंने इस बारे में सोच विचार किया है।"

उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय टीम के साथ मेरा समय बहुत सुंदर रहा और मुझे विश्व कप और यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतने का सौभाग्य हासिल हुआ। अब अपना पूरा ध्यान बार्सिलोना पर लगाना चाहता हूं, यहां मेरे कुछ साल रह गए हैं और मैं इसका आनंद लूंगा।"

बार्सिलोना स्पेनिश लीग के नए सीजन के अपने पहले मुकाबले में 19 अगस्त को आल्वेस से भिड़ेगी।