A
Hindi News खेल अन्य खेल बार्सिलोना के अध्यक्ष का बड़ा बयान, 'चाहे तो क्लब छोड़ सकते हैं मेसी'

बार्सिलोना के अध्यक्ष का बड़ा बयान, 'चाहे तो क्लब छोड़ सकते हैं मेसी'

अध्यक्ष ने कहा कि वह क्लब में मेसी के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं। 

Lionel Messi, Barcelona - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Lionel Messi, Barcelona 

लंदन। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसप मारिया बाटरेमेयू ने कहा कि लियोनेल मेसी चाहें तो वह 2019-20 सीजन के अंत में क्लब छोड़कर जा सकते हैं। पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीत चुके मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ चार साल का करार किया था, लेकिन बाटरेमेयू ने कहा कि मेसी अपने करार के समाप्त होने से पहले भी क्लब को अलविदा कह सकते हैं। 

बाटरेमेयू ने बार्सा टीवी से कहा, "लियो मेसी ने 2020/21 सीजन तक का करार किया है, लेकिन वह आखिरी सीजन से पहले भी क्लब छोड़ सकते हैं।"

हालांकि, अध्यक्ष ने कहा कि वह क्लब में मेसी के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं। 

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि मेसी 2021 तक बार्सिलोना के लिए खेलें और उसके बाद भी यहीं रहें। हम इस मामले को लेकर बहुत शांत हैं।"

इस सीजन चोटिल होने के कारण मेसी बार्सिलोना के लिए अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं।