A
Hindi News खेल अन्य खेल बार्सिलोना की महिला टीम बनी लीगा इबेद्रोला की चैंपियन

बार्सिलोना की महिला टीम बनी लीगा इबेद्रोला की चैंपियन

एफसी बार्सिलोना फेमेनी की टीम पिछले 21 मैचों से अपराजित चल रही थी और इसलिए टॉप पर रहने के कारण भी उसे खिताब का हकदार माना गया।

Football, covid, Coronavirus - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES   Barcelona women's team  

बार्सिलोना की महिला टीम को स्पेन का लीगा इबेद्रोला विजेता घोषित किया गया है। स्पेन फुटबॉल फेडरेशन की कार्यकारी समिति ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पर्धाओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद यह फैसला किया है। लीग में अभी नौ राउंड और खेले जाने बाकी थे। एफसी बार्सिलोना फेमेनी की टीम अभी भी अंकतालिका में शीर्ष पर है और उसके दूसरे नंबर पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड से नौ अंक ज्यादा है।

एफसी बार्सिलोना फेमेनी की टीम पिछले 21 मैचों से अपराजित चल रही थी और इसलिए टॉप पर रहने के कारण भी उसे खिताब का हकदार माना गया।

बार्सिलोना एफसी ने एक बयान में कहा, " बार्सा 2019-20 सीजन की लीग की चैंपियन घोषित की गई है। यह फैसला स्पेन फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पधार्ओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद यह फैसला लिया गया है।"

बार्सिलोन की टीम को सेविल्ला के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना था।