A
Hindi News खेल अन्य खेल बायर्न म्यूनिख ने अभ्यास की घोषणा कर जगाई फुटबॉल प्रेमियों की उम्मीद

बायर्न म्यूनिख ने अभ्यास की घोषणा कर जगाई फुटबॉल प्रेमियों की उम्मीद

कोविड-19 के कारण बुदेंसलिगा के मैचों को स्थगित किये जाने के बाद यह पहला अवसर है जबकि यूरोप की चोटी की टीमों में से एक बायर्न म्यूनिख ने अभ्यास पर लौटने का फैसला किया है। 

Bayern Munich announces practice, raises hope for football lovers - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Bayern Munich announces practice, raises hope for football lovers 

बर्लिन। कोविड-19 महामारी की वजह से पूरा खेल जगत ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में फुटबॉल फैन्स के लिए बायर्न म्यूनिख बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। सोमवार को बायर्न म्यूनिख ने अभ्यास शुरू करने की घोषणा कर फैन्स में उम्मीद की किरण जगाई है। कोविड-19 के कारण बुदेंसलिगा के मैचों को स्थगित किये जाने के बाद यह पहला अवसर है जबकि यूरोप की चोटी की टीमों में से एक बायर्न म्यूनिख ने अभ्यास पर लौटने का फैसला किया है। 

जब 13 मार्च को सत्र रोका गया था तब बायर्न चार अंक की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर चल रहा था।

क्लब ने रविवार को बयान में कहा,‘‘बायर्न म्यूनिख सोमवार छह अप्रैल को अभ्यास पर लौटने वाली पहली टीम होगी। यह अभ्यास छोटे छोटे समूहों में किया जाएगा। ऐसा सरकारी नीति और संबंधित विभागों के साथ समन्वय से किया जा रहा है।’’ 

कोरोना वायरस के कारण जर्मनी में 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

(With PTI Inputs)