A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के चलते 30 अगस्त को होने वाली बेल्जियम फ़ॉर्मूला वन ग्रां प्री पर संशय बरकरार

कोरोना के चलते 30 अगस्त को होने वाली बेल्जियम फ़ॉर्मूला वन ग्रां प्री पर संशय बरकरार

ग्रां प्री के महानिदेशक वानेस माएस ने बेल्गा न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘ स्थगन, दर्शकों के बिना इसके आयोजन या रद्द करने, सभी हालात के बारे में सोच विचार किया गया है। "

Formula One Racing- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Formula One Racing

ब्रसेल्स| बेल्जियम फ़ॉर्मूला वन ग्रां प्री के आयोजकों ने कहा कि 30 अगस्त को निर्धारित रेस पर संशय बना हुआ है क्योंकि देश में सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध उस महीने के अंत तक बढ़ा दिया गया है।

ग्रां प्री के महानिदेशक वानेस माएस ने बेल्गा न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘ स्थगन, दर्शकों के बिना इसके आयोजन या रद्द करने, सभी हालात के बारे में सोच विचार किया गया है। कोई भी कुछ नहीं कह सकता कि साढ़े चार महीनो में हालात क्या होंगे। ’’

पूरी दुनिया में फैली काोविड-19 महामारी के कारण इससे पहले फार्मूला वन की इस सत्र में नौ अन्य रेस पहले ही रद्द या स्थगित की जा चुकी हैं। माएस ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता निश्चित रूप से बेल्जियम के लोगों और दर्शकों का स्वास्थ्य रहेगा। ’’