A
Hindi News खेल अन्य खेल एएफसी क्वालीफायर्स से पहले बेंगलुरू एफसी ने की तीन कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

एएफसी क्वालीफायर्स से पहले बेंगलुरू एफसी ने की तीन कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी और स्टाफ 14 अप्रैल को एएफसी क्वालीफायर्स (प्रारंभिक चरण दो) से पहले ट्रेनिंग के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। 

Bengaluru FC, Covid Positive Cases, AFC Qualifiers- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BENGALURU FC Bengaluru FC

भारतीय फुटबॉल क्लब बेंगलुरू एफसी ने बुधवार को कहा कि उसके खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच तीन कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिले हैं। बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी और स्टाफ 14 अप्रैल को एएफसी क्वालीफायर्स (प्रारंभिक चरण दो) से पहले ट्रेनिंग के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। 

ये पॉजिटिव मामले पांच अप्रैल को शुरू हुए टीम के ट्रेनिंग शिविर के दौरान सामने आए हैं। क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल पर सूचना देते हुए कहा, ‘‘गोवा में टीम के शिविर में कोविड-19 के नवीनतम परीक्षण में खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच तीन पॉजिटिव मामले मिले हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : क्या राजस्थान रॉयल्स के लिए काम करेगी सैमसन-संगकारा की जोड़ी? जानें कैसी है पूरी टीम

उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरू एफसी की टीम सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए जरूरी एहतियात लेना जारी रखेगी।’’

बेंगलुरू एफसी की टीम बेम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में 14 अप्रैल को नेपाल आर्मी क्लब या श्रीलंका पुलिस की टीम से भिड़ेगी। इससे पहले बेंगलुरू एफसी के कप्तान और भारत के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

वह हालांकि इस संक्रमण से उबर चुके हैं। टीम पिछली इंडियन सुपर लीग के लीग चरण में सातवें स्थान पर रही थी।