A
Hindi News खेल अन्य खेल भाविनाबेन पटेल पैरालम्पिक टेबल टेनिस क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भाविनाबेन पटेल पैरालम्पिक टेबल टेनिस क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारत की 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम 16 मुकाबले में 12.10,13.11,11.6 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच से होगा। 

Bhavinaben Patel, Paralympic, Table Tennis Quarterfinals- India TV Hindi Image Source : TWITTER Bhavinaben Patel

टोक्यो में जारी पैरालम्पिक खेलों में भारत की भाविनाबेन पटेल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। ऐसा करने वाली वह भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई जिन्होंने महिला एकल क्लास 4 वर्ग में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को हराया। 

भारत की 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम 16 मुकाबले में 12.10,13.11,11.6 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच से होगा। 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: रूट-मलान की बेमिसाल पारी, भारत पर इंग्लैंड ने बनाई 345 रनों की विशाल बढ़त

उन्होंने मुकाबले के बाद कहा ,‘‘ मेरे कोच ने कहा था कि प्रतिद्वंद्वी के शरीर के पास खेलो और मैंने वही किया। अगले दौर में मुकाबला दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी से है और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ 

इससे पहले भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल दोनों ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गई।