A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व तीरंदाजी का बड़ा ऐलान, इस साल नहीं होगा कोई ओलंपिक क्वालीफायर

विश्व तीरंदाजी का बड़ा ऐलान, इस साल नहीं होगा कोई ओलंपिक क्वालीफायर

विश्व तीरंदाजी ने एक बयान में कहा,‘‘इस साल आगे कोई ओलंपिक क्वालीफायर नहीं होंगे, सभी 2021 में होंगे। विश्व रैंकिंग पर भी रोक लगा दी गई है।’’   

Big announcement of world archery, there will be no Olympic qualifier this year- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Big announcement of world archery, there will be no Olympic qualifier this year

नई दिल्ली। विश्व तीरंदाजी ने गुरूवार को यह फैसला लिया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल कोई ओलंपिक क्वालीफायर नहीं होगा और विश्व रैंकिंग पर भी रोक लगा दी। विश्व तीरंदाजी ने अगस्त के आखिर तक के लिये सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्थगित कर दिये। इस साल के आखिरी कुछ महीनों के लिये कैलेंडर भी तैयार किया गया है। 

विश्व तीरंदाजी ने एक बयान में कहा,‘‘इस साल आगे कोई ओलंपिक क्वालीफायर नहीं होंगे, सभी 2021 में होंगे। विश्व रैंकिंग पर भी रोक लगा दी गई है।’’ 

पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 30 अप्रैल तक स्थगित किये गए थे जो बाद में 30 जून तक और फिर 31 अगस्त तक स्थगित कर दिये गए। बयान में कहा गया,‘‘विश्व तीरंदाजी के कार्यकारी बोर्ड ने सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धायें 31 अगस्त 2020 तक के लिये टाल दी हैं। कोरोना महामारी के कारण लागू प्रतिबंध हटने की दशा में आखिरी कुछ महीनों का कैलेंडर बनाया गया है बशर्ते हालात सुरक्षित हों।’’ 

ये भी पढ़ें - नोवाक जोकोविक ने बताया लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में कैसा महसूस कर रहे थे

इसमें कहा गया कि दो महीने से कम के नोटिस पर कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जायेगा। इसने यह भी कहा कि एक जुलाई से वह सारे राष्ट्रीय टूर्नामेंटों को मान्यता देगा बशर्ते वे स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर आयोजित किये जायें।