A
Hindi News खेल अन्य खेल Boxing Olympic Qualifier : साक्षी क्वार्टर फाइनल में हारीं, नहीं मिला ओलंपिक कोटा

Boxing Olympic Qualifier : साक्षी क्वार्टर फाइनल में हारीं, नहीं मिला ओलंपिक कोटा

साक्षी ने 15 साल की उम्र में ही एआईबीए विश्व जूनियर महिला चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिकी नेशनल चैंपियन यारिसेल रमीरेज को मात देकर सनसनी फैला दी थी।

Sakshi Malik- India TV Hindi Image Source : TWITTER Sakshi Malik

अम्मान| भारत की उभरती महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी को सोमवार को यहां जारी एशिया/ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर के 57 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। साक्षी को दक्षिण कोरिया के एजी इम के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 0-5 से शिकस्त खानी पड़ी। इस हार के साथ ही साक्षी टोक्यो ओलम्पिक का टिकट पाने से चूक गईं।

साक्षी ने 15 साल की उम्र में ही एआईबीए विश्व जूनियर महिला चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिकी नेशनल चैंपियन यारिसेल रमीरेज को मात देकर सनसनी फैला दी थी। लेकिन वह फिलहाल अपने करियर में पहली बार ओलम्पिक खेलने का सपना पूरा नहीं कर पाई।