A
Hindi News खेल अन्य खेल जर्मनी में जल्द शुरू हो सकती है बुंदेसलीगा फुटबॉल लीग, मंत्री ने किया समर्थन

जर्मनी में जल्द शुरू हो सकती है बुंदेसलीगा फुटबॉल लीग, मंत्री ने किया समर्थन

जर्मन फुटबॉल लीग (डीएफएल) ने मई के मध्य से दर्शकों के बिना लीग शुरू करने की योजना बनायी है। अगर ऐसा होता है तो वह मैचों को बहाल करने वाली पहली प्रमुख यूरोपीय चैंपियनशिप बन जाएगी।

Bundesliga Football League- India TV Hindi Image Source : TWITTER Bundesliga Football League

बर्लिन| जर्मनी के गृह और खेल मंत्री हार्स्ट सीहोफर ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इस महीने देश में फुटबॉल सत्र को फिर से शुरू करने का समर्थन करते हैं। सीहोफर ने ‘बिल्ड’ समाचार पत्र से कहा, ‘‘मुझे जर्मन लीग का प्रस्तावित कार्यक्रम प्रशंसनीय लगा। मैं मई में इसको फिर से शुरुआत का समर्थन करता हूं। ’’

जर्मन फुटबॉल लीग (डीएफएल) ने मई के मध्य से दर्शकों के बिना लीग शुरू करने की योजना बनायी है। अगर ऐसा होता है तो वह मैचों को बहाल करने वाली पहली प्रमुख यूरोपीय चैंपियनशिप बन जाएगी। कई महत्वपूर्ण पद संभालने वाले सीहोफर ने हालांकि कहा कि टीमों और खिलाड़ियों को विभिन्न परिस्थितियों का सम्मान करना होगा।

ये भी पढ़ें : जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के तीन स्टाफ पाए गए कोरोना संक्रमित

उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी टीम या उसके प्रबंधन में कोरोना वायरस का मामला आता है तो उस टीम को और जिस टीम के खिलाफ उसने आखिरी मैच खेला था उस टीम को दो सप्ताह के लिये पृथक रहना होगा।’’