A
Hindi News खेल अन्य खेल वर्ल्ड टूर फाइनल के आखिरी मैच में पीवी सिंधु ने जीत के साथ किया अपने अभियान का अंत

वर्ल्ड टूर फाइनल के आखिरी मैच में पीवी सिंधु ने जीत के साथ किया अपने अभियान का अंत

पिछले साल की चैंपियन सिंधू अपने पहले दोनों मैच गंवाने के कारण खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो गयी थी। 

akane yamaguchi, badminton, BWF World Tour Finals 2019, Chen Yufei, He Bingjiao, PV Sindhu- India TV Hindi Image Source : AP  PV Sindhu

खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने ग्रुप ए के अपने तीसरे और अंतिम मैच में चीन की ही बिंगजियाओ को हराया। इस जीत के साथ ही सिंधु साल के आखिरी टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल में अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया। पिछले साल की चैंपियन सिंधू अपने पहले दोनों मैच गंवाने के कारण खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो गयी थी। 

बिंगजियाओ के खिलाफ भी पहले गेम में वह 9-18 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की ओर 21-19, 21-19 से जीत दर्ज करके ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत से सिंधू ने इस चीनी खिलाड़ी के खिलाफ लगातार चार हार का सिलसिला भी तोड़ दिया। अब उनका एक दूसरे के खिलाफ रिकार्ड 6-9 है। 

भारतीय खिलाड़ी शुरू में लय हासिल नहीं कर पायी और बिंगजियाओ ने पहले गेम में शुरू में 7-3 और ब्रेक तक 11-6 से बढ़त बना ली। सिंधू ने ब्रेक के बाद भी गलतियां की जिससे चीनी खिलाड़ी 18-9 से आगे हो गयी। सिंधू ने हालांकि बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया और लगातार नौ अंक बनाकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। 

बिंगजियाओ ने इसके बाद एक अंक हासिल किया लेकिन सिंधू ने फिर लगातार तीन अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया। सिंधू ने दूसरे गेम में लय बरकरार रखी और वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थी। बिंगजियाओ ने इसके बाद कुछ गलतियां की जिससे सिंधू ने अपनी बढ़त 15-10 कर दी। 

चीनी खिलाड़ी ने बाद में 16-18 से अंतर कम किया लेकिन सिंधू ने जल्द ही तीन मैच प्वाइंट हासिल कर लिये। बिंगजियाओ इनमें से दो मैच प्वाइंट ही बचा पायी। सिंधू अब प्रीमियर बैडमिंटन लीग में खेलेगी।