A
Hindi News खेल अन्य खेल 8 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली कैरोलिना मारिन ने जीता चाइना ओपन का खिताब

8 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली कैरोलिना मारिन ने जीता चाइना ओपन का खिताब

मौजूदा ओलम्पिक विजेता स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने रविवार को यहां चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

<p>8 महीने बाद कोर्ट पर...- India TV Hindi Image Source : BWFBADMINTON.COM 8 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली कैरोलिना मारिन ने जीता चाइना ओपन का खिताब

चांगझो| मौजूदा ओलम्पिक विजेता स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने रविवार को यहां चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। आठ महीने बाद वापसी कर रहीं मारिन ने फाइनल मुकाबले में ताइवान की ताई जू यिंग को एक कड़े मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए 14-21, 21-17, 21-18 से पराजित किया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह रोमांचक फाइनल कुल एक घंटे और पांच मिनट तक चला। मारिन ने चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया था। उनके लिए फाइनल की शुरुआत अच्छी नहीं रही, वह पहले गेम में शुरुआत से ही पिछड़ गई। ब्रेक के समय वह 8-11 से पीछे रही और पहला गेम हार गई। 

दूसरे गेम में हालांकि, मारिन ने वापसी की और जीत दर्ज करते हुए मुकाबला बराबरी पर ला खड़ा किया। निर्णायक गेम में भी मारिन ने दमदार प्रदर्शन किया। इससे पहले, शनिवार को हुए सेमीफाइनल में भी मारिन को जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मशक्कत करन पड़ी थी। 72 मिनट तक चले इस मुकाबले में मारिन ने 20-22, 21-13, 21-18 से जीत दर्ज की थी।