A
Hindi News खेल अन्य खेल रिंग के बाहर भिड़े रेसलर सुशील कुमार और समर्थकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज

रिंग के बाहर भिड़े रेसलर सुशील कुमार और समर्थकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज

दिल्ली में कल शुक्रवार को एक मुकाबले के बाद मारपीट के सिलसिले में दो बार ओलिंपिक मैडल जीत चुके सुशील कुमार और उनके 4-5 सर्मथकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सुशील कुमार- India TV Hindi सुशील कुमार

नयी दिल्ली: दिल्ली में कल शुक्रवार को एक मुकाबले के बाद मारपीट के सिलसिले में दो बार ओलिंपिक मैडल जीत चुके सुशील कुमार और उनके 4-5 सर्मथकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रेसलर प्रवीण राणा के भाई नवीन राणा ने सुशील कुमार और उनके समर्थकों के ख़िलाफ़ शिकायत की थी. 

आप को बता दें के डी जाधव स्टेडियम में प्रवीण राणा और सुशील कुमार कुमार के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई थी. ईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज किया गया है. अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ. पुलिस सीसीटीवी की जाँच कर रही है.

दो नामी पहलवानों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए और दोनों गुटों के बीच जमकर मुक्के बरसे। दोनों गुटों के पहलवानों ने एक-दूसरे पर जमकर मुक्के बरसाए। यह पूरा दृश्य मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। दोनों गुटों के बीच हाथापाई की यह घटना राजधानी स्थित केडी जाधव स्टेडियम में हुई। हलांकि हाथापाई की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।