A
Hindi News खेल अन्य खेल कैस्टर सेमेन्या ने दिया बड़ा बयान, टेस्टोस्टेरोन की मात्रा को नहीं करेंगी कम

कैस्टर सेमेन्या ने दिया बड़ा बयान, टेस्टोस्टेरोन की मात्रा को नहीं करेंगी कम

सेमेन्या ने एक मिनट 54.98 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया जबकि फ्रानसिने नियोनसाबा एक मिनट 57.75 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहीं।

कैस्टर सेमेन्या- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE कैस्टर सेमेन्या, दक्षिण अफ़्रीकी एथलीट 

दोहा। दक्षिण अफ्रीकी की दो बार की ओलंपिक चैम्पियन कैस्टर सेमेन्या ने आईएएएफ के विवादास्पद नियम के खिलाफ खेल पंचाट में अपील गंवाने के बाद पहली रेस में भाग लेते हुए दोहा डायमंड लीग प्रतियोगिता में शुक्रवार को 800 मीटर स्पर्धा में जीत हासिल की। 

सेमेन्या ने एक मिनट 54.98 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया जबकि फ्रानसिने नियोनसाबा एक मिनट 57.75 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहीं। 

अमेरिका की अजी विल्सन ने एक मिनट 58.83 सेकेंड का समय निकाला जिससे उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। आईएएएफ का टेस्टोस्टेरोन स्तर संबंधित नया नियम आठ मई से लागू हो जायेगा जिससे सेमेन्या की 800 मीटर में अंतिम जीत हो सकती है। 

यह पूछने पर कि क्या वह हारमोन (टेस्टोस्टेरोन के स्तर को) कम करने वाला उपचार लेंगी तो उन्होंने कहा,‘‘बिलकुल भी नहीं।’’