A
Hindi News खेल अन्य खेल तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सानिया को खेल रत्न मिलने पर दी बधाई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सानिया को खेल रत्न मिलने पर दी बधाई

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को देश के शीर्ष खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होने पर देश की शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बधाई दी। इसी वर्ष

खेल रत्न मिलने पर...- India TV Hindi खेल रत्न मिलने पर सानिया को बधाई

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को देश के शीर्ष खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होने पर देश की शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बधाई दी। इसी वर्ष ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में महिला युगल वर्ग का खिताब जीतने के बाद महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली सानिया को शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खेल रत्न से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री राव ने एक वक्तव्य जारी कर उम्मीद जताई की सानिया आने वाले वर्षो में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए और भी खिताब जीतेंगी। गौरतलब है कि सानिया तेलंगाना की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

शनिवार को खेल पुरस्कार पाने वाले तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत (बैडमिंटन), अनूप कुमार (स्केटिंग), एस. पी. मिश्रा (टेनिस) और के. साईबाबा (सर्वश्रेष्ठ एनजीओ) भी शामिल हैं।