A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के कारण खिलाड़ियों की वेतन में कटौती नहीं करेगा चेल्सी

कोरोना वायरस के कारण खिलाड़ियों की वेतन में कटौती नहीं करेगा चेल्सी

चेल्सी बोर्ड के प्रतिनिधियों ने हाल ही में पुरुषों की शीर्ष टीम के साथ व्यापक चर्चा की है कि कोरोना वायरस संकट के दौरान वे क्लब में किस तरह से वित्तीय योगदान दे सकते हैं।

Chelsea,Sport,Football,Finances,Premier League,Frank Lampard- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Chelsea

इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम चेल्सी ने कहा कि वह खिलाड़ियों के वेतन में कोई कटौती नहीं करेगी लेकिन कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति में निपटने में मदद के तौर पर उन्हें दान करना चाहिए। इस फुटबॉल क्लब से जारी बयान में कहा गया, ‘‘चेल्सी बोर्ड के प्रतिनिधियों ने हाल ही में पुरुषों की शीर्ष टीम के साथ व्यापक चर्चा की है कि कोरोना वायरस संकट के दौरान वे क्लब में किस तरह से वित्तीय योगदान दे सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल टीम वित्तीय रूप से क्लब के लिए योगदान नहीं देगी। बोर्ड ने टीम को सुझाव दिया है कि वे धर्मार्थ का समर्थन करें।’’ 

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन ठप्प पड़ चुका है। इसका सीधा असर खेल जुड़ी संस्थाओं पर पड़ा है। इसके कारण कई सारी फुटबॉल फेडरेशन ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ के बेतन में कटौती भी की है।

हालांकि चेल्सी ने द्वारा वेतन कटौती नहीं करने का फैसला काफी सराहनीय है क्योंकि इस मुश्किल समय में यह क्लब भी कहीं ना कहीं आर्थिक तंगी से जरूर गुजर रहा होगा।