A
Hindi News खेल अन्य खेल चीन की यू फेई ने वर्ल्ड नंबर-1 यिंग को हराकर जीता वर्ल्ड टूर फाइनल्स खिताब

चीन की यू फेई ने वर्ल्ड नंबर-1 यिंग को हराकर जीता वर्ल्ड टूर फाइनल्स खिताब

वर्ल्ड नंबर-2 फेई ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में यिंग को 12-21, 21-12, 21-17 से पराजित किया।

Chen Yu Fei- India TV Hindi Image Source : TWITTER Chen Yu Fei

ग्वांग्झू (चीन)| चीन की चेन यू फेई ने दुनिया की नंबर-1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को हराकर रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया। फेई ने महिला एकल के फाइनल में पहला गेम हारने के बाद अगले दो गेमों में बेहतरीन वापसी करते हुए यिंग को मात देकर अपना पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीता।

वर्ल्ड नंबर-2 फेई ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में यिंग को 12-21, 21-12, 21-17 से पराजित किया।

इससे पहले, फेई ने यिंग के खिलाफ करियर में 15 मैच खेले थे। इसमें वह केवल एक ही मैच जीत पाई थी जबकि 14 मैच यिंग ने जीते थे। लेकिन इस बार फेई ने पिछले सभी हार का बदला चुकता करते हुए यिंग को करारी मात दी।