A
Hindi News खेल अन्य खेल कोच ने दी सलाह, ट्रेनिंग में जल्दबाजी ना करें निशानेबाज सौरभ चौधरी

कोच ने दी सलाह, ट्रेनिंग में जल्दबाजी ना करें निशानेबाज सौरभ चौधरी

19 साल के चौधरी कोरोना से अभी तक पूरी तरह से नहीं उबरे हैं और ऐसे में उनका 20 मई से शुरू होने वाली यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग लेना तय नहीं लग रहा है।

Saurabh Chaudhary- India TV Hindi Image Source : TWITTER/SAI_MEDIA Saurabh Chaudhary

नई दिल्ली| टोक्यो ओलंपिक के लिए क्ववालीफाई कर चुके 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाज सौरभ चौधरी कोरोना से ठीक हो रहे हैं। उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी कड़ी ट्रेनिंग को लेकर जल्दबाजी न करें, अन्यथा इससे उनके प्रदर्शन पर खराब प्रभाव पड़ सकता है।

राष्ट्रीय स्तर के एक कोच ने आईएएनएस से कहा, " कोरोना से ठीक होने के बाद वह हाल ही में ट्रेनिंग पर लौटे हैं। वह ठीक हैं। लेकिन उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी कड़ी ट्रेनिंग करने में जल्दबाजी न करें,अन्यथा उनके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ सकता है। टोक्यो ओलंपिक में अब केवल 75 दिन ही बचे हैं और ऐसे में निशानेबाजों को आराम करना चाहिए, अन्यथा इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।"

राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी संघ (एनआरआई) 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्रोएशिया के जागरेब में मंगलवार से एक ट्रेनिंग कैंप शुरू करने जा रहा है, जिसमें 13 निशानेबाज भाग ले रहे हैं।

19 साल के चौधरी कोरोना से अभी तक पूरी तरह से नहीं उबरे हैं और ऐसे में उनका 20 मई से शुरू होने वाली यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग लेना तय नहीं लग रहा है।

चौधरी तीसरे ऐसे निशानेबाज हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है और वे कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उनके अलाव पिस्टल शूटर राही सरनोबत और राइफल शूटर अपूर्वी चंदेला भी कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं।