A
Hindi News खेल अन्य खेल उरुग्वे में कोपा लिबर्टाडोरेस कराने पर विचार कर रहा है कोनमेबोल

उरुग्वे में कोपा लिबर्टाडोरेस कराने पर विचार कर रहा है कोनमेबोल

अगर यह प्लान काम करता है तो टीमों को अलग-अलग होटलों में ठहराया जाएगा और ट्रेनिंग तथा मैचों का आयोजन पूर्ण सख्ती के बीच होगा।

Copa Libertadores, Corona, CONMEBOL, Uruguay- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

इस साल के कोपा लिबर्टाडोरेस के बाकी का आयोजन उरुग्वे में हो सकता है। कोरोना के कारण मार्च में सस्पेंड किए गए इस टूर्नामेंट के नए आयोजन स्थल के रूप में कोनमेबोल उरुग्वे के नाम पर गम्भीरता से विचार कर रहा है। कोनमेबोल की इस बारे में उरुग्वे फुटबाल संघ और सरकारी अधिकारियों से बात चल रही है।

अगर यह प्लान काम करता है तो टीमों को अलग-अलग होटलों में ठहराया जाएगा और ट्रेनिंग तथा मैचों का आयोजन पूर्ण सख्ती के बीच होगा।

उरुग्वे को इस आयोजन का मेजबान चुनने के पीछे यह कारण है कि इस देश को कोरोना के कारण सबसे कम नुकसान हुआ है। इस देश में कुल 1000 से कम मामले सामने आए हैं और अब तक सिर्फ 28 मौत हुई है।

कोपा लिबर्टाडोरेस को मैर्च के मध्य में सस्पेंड कर दिया गया था। उस समय तक सिर्फ दो मैच खेले गए थे।