A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस रोगियों के लिये अस्पताल बन सकता है तोक्यो खेल गांव

कोरोना वायरस रोगियों के लिये अस्पताल बन सकता है तोक्यो खेल गांव

ओलंपिक खेलों के दौरान इसमें 11,000 खिलाड़ी और स्टाफ तथा परालंपिक के दौरान 44000 खिलाड़ी और स्टाफ रहेंगे।

Athletes village,coronavirus,Coronavirus Pandemic,COVID-19 pandemic,Japan,Olympics,Sports,Tokyo Olym- India TV Hindi Image Source : GETTY Tokyo Sports village 

तोक्यो ओलंपिक का निर्माणाधीन खेल गांव का उपयोग कोरोना वायरस के रोगियों के लिये अस्थायी अस्पताल के रूप में किया जा सकता है। तोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके ने तोक्यो बे पर तैयार किये जा रहे इस खेल गांव का उपयोग करने की बात की है। 

ओलंपिक खेलों के दौरान इसमें 11,000 खिलाड़ी और स्टाफ तथा परालंपिक के दौरान 44000 खिलाड़ी और स्टाफ रहेंगे। इस परिसर का बड़ा हिस्सा बनकर तैयार है लेकिन ओलंपिक के एक साल आगे खिसकने के कारण इसके खाली पड़े रहने की संभावना है। 

कोइके ने कहा, ‘‘खेल गांव एक विकल्प है लेकिन यह अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ। हम उन स्थानों की बात कर रहे हैं जो आज या कल उपलब्ध हो सकते हैं। ’’ 

जापान में गुरुवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3300 थी जिनमें 74 की मौत हो चुकी है।