A
Hindi News खेल अन्य खेल चीन की बेसबॉल लीग में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

चीन की बेसबॉल लीग में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ताइवान स्थिति सीपीबीएल इस सप्ताह कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के बाद खुलने वाली पहली लीग है।

China Baseball league- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE China Baseball league

ताइवान| चीन पेशेवर बेसबॉल लीग (सीपीबीएल) ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इसका कारण रविवार को डुबोन गार्जियंस और राकुटेन मंकीज के बीच हुए मैच में सोशल डिस्टेंसिग के नियम का उल्लंघन है।

ताइवान स्थिति सीपीबीएल इस सप्ताह कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के बाद खुलने वाली पहली लीग है।

सोशोल डिस्टेंसिंग के कारण यह मैच बिना दर्शकों के खेला गया था लेकिन खिलाड़ियों ने ही खुद इस नियम की धज्जियां उड़ा दी।

ये भी पढ़ें : जापान के वायरोलॉजिस्ट ने किया आगाह, 2021 में भी टल सकता है ओलंपिक का आयोजन

चौथी पारी के दौरान मंकीज के दूसरे बल्लेबाज कयु येन वेन को गेंद लगी। इसके बाद दोनों टीमों की बेंच के खिलाड़ी डायमंड एरिया के पास आकर खड़े हो गए।