A
Hindi News खेल अन्य खेल रीयल कश्मीर को तीन अंक मिले को अदालत का रूख कर सकता है मिनर्वा

रीयल कश्मीर को तीन अंक मिले को अदालत का रूख कर सकता है मिनर्वा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Football Stadium- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football Stadium

मौजूदा चैम्पियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने रविवार को कहा कि श्रीनगर में आई-लीग मैच नहीं खेलने पर रीयल कश्मीर को तीन अंक दिये जाते हैं तो टीम अदालत का रूख कर सकती है। यह मैच सोमवार को खेला जाना है। मिनर्वा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद टीम के विदेशी खिलाड़ी को उनकी दूतावासों ने वहां नहीं जाने की सलाह दी है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस पिछले तीन दशक में राज्य में सबसे बड़ा आतंकवादी हमला बताया जा रहा है। मिनर्वा पंजाब एफसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ सुरक्षा आश्वासन देने में विफल रहने के बाद भी अगर रीयल कश्मीर को तीन अंक दिये जाते है तो हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे और अदालत का रूख भी कर सकते है।’’

क्लब ने कहा कि उसे खिलाड़ियों की सुरक्षा से संबंधित आश्वासन नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘ मिनर्वा पंजाब किसी भी सुरक्षित स्थल पर खेलने को तैयार है। हमने घरेलू टीम और एआईएफएफ से भारत सरकार के गृह मंत्रालय और भारतीय सेना से आश्वासन/ अनुमति दिखाने को कहा है लेकिन अभी तक हमें वह नहीं मिला है।’’