A
Hindi News खेल अन्य खेल CWG 2018 हाकी: भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच 2-2 से ड्रॉ

CWG 2018 हाकी: भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच 2-2 से ड्रॉ

भारत और पाकिस्तान के बीच यहां राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को खेला गया पूल-बी का पहला मैच 2-2 से ड्रॉ पर ख़त्म हो गया. 

<p>india vs pakistan CWG 2018</p>- India TV Hindi india vs pakistan CWG 2018

भारत और पाकिस्तान के बीच यहां राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को खेला गया पूल-बी का पहला मैच 2-2 से ड्रॉ पर ख़त्म हो गया. गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर पर खेले गए इस मैच में भारत की जीत आखिरी 10 सेकेंड से पहले तक तय थी लेकिन तभी पाकिस्तान को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. भारत के लिए दिलप्रीत ने 13वें मिनट और हरमनप्रीत ने 19वें मिनट में गोल किए वहीं पाकिस्तान के लिए 38वें मिनट में इरफान जूनियर और 60वें मिनट में अली मुबाशर ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ ही भारतीय टीम राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान का आगाज किया. इस प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष हॉकी टीम पूल बी में पाकिस्तान, मलेशिया, वेल्स और इंग्लैंड के साथ शामिल है. भारत का अब अगला मैच रविवार को वेल्स सो होगा.