A
Hindi News खेल अन्य खेल CWG 2018: शूटिंग के 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शूटर ओम प्रकाश मिथरवाल ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज, जीतू ने किया निराश

CWG 2018: शूटिंग के 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शूटर ओम प्रकाश मिथरवाल ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज, जीतू ने किया निराश

मिथरवाल और जीतू ने यहां क्वालीफिकेशन में क्रमश: पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जीतू ने कुल 542 का स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनई तो वहीं मिथरवाल ने 549 का स्कोर किया।

CWG 2018: Om Mitharwal wins shooting bronze- India TV Hindi CWG 2018: शूटिंग के 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शूटर ओम प्रकाश मिथरवाल ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज, जीतू ने किया निराश  

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया): ओम मिथरवाल ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को निशानेबाजी में भारत की झोली में एक और कांस्य पदक डाल दिया है। मिथरवाल ने 50 मिटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में बारत को कांस्य पदक दिलाया। उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ कांसे पर कब्जा जमाया।

वहीं जीतू राय ने निराश किया। वह 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए। स्पर्धा का स्वर्ण आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली के नाम रहा जिन्होंने 227.2 का कुल स्कोर करते गुए गेम रिकार्ड बनाया। वहीं रजत पदक बांग्लादेश के शकील अहमद के नाम रहा जिन्होंने 220.5 का स्कोर किया।

मिथरवाल और जीतू ने यहां क्वालीफिकेशन में क्रमश: पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जीतू ने कुल 542 का स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनई तो वहीं मिथरवाल ने 549 का स्कोर किया।

मिथरवाल ने पहली सीरीज में 89, दूसरी में 90, तीसरी सीरीज में 92, चौथी सीरीज में 95, पांचवीं सीरीज में 62 और आखिरी सीरीज में 94 का स्कोर किया। वहीं जीतू ने 93, 91, 87, 89, 93, 89 का स्कोर किया।