A
Hindi News खेल अन्य खेल एक ही शहर में होने के बावजूद पत्नी और बेटी से नहीं मिलने जा रहे हैं हॉकी खिलाड़ी सुनील

एक ही शहर में होने के बावजूद पत्नी और बेटी से नहीं मिलने जा रहे हैं हॉकी खिलाड़ी सुनील

सुनील की पत्नी निशा और एक साल की बेटी शानविता बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर से महज 20 किलोमीटर दूरी पर हैं।

SV Sunil- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @THEHOCKEYINDIA SV Sunil

बेंगलुरु|| भारतीय हॉकी टीम के फारवर्ड एसवी सुनील की पत्नी और एक साल की बेटी उनके ट्रेनिंग सेंटर से ज्यादा दूर नहीं हैं लेकिन कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए वह घर जाने से बच रहे हैं। सुनील की पत्नी निशा और एक साल की बेटी शानविता बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर से महज 20 किलोमीटर दूरी पर हैं। इस वायरस से बचने के लिये देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय हॉकी टीम ट्रेनिंग कर रही है।

सुनील ने कहा, ‘‘यहां शिविर में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ होना पसंद करते और यहां तक कि मेरा परिवार भी यहां से ज्यादा दूर नहीं ठहरा है। मेरी पत्नी और मैंने फैसला किया कि हम जहां हैं, वहीं रहेंगे और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें क्योंकि यही हमारे परिवार के हित में होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भी अपनी पत्नी और बेटी की कमी खलती है लेकिन ये मुश्किल परिस्थितियां हैं और हमें ऐसा करके फायदा ही होगा और हमें सांमजस्य बिठाना जारी रखना होगा।’’

सुनील ने कहा, ‘‘हम सभी लॉकडाउन के बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे और इस महामारी से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जो नुकसान हुआ है, उसे देखते हुए यह ठीक है। हम यहां पिछले डेढ़ महीने सें हैं और मुझे लगता है कि साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ ज्यादा समय बिताने से हम एक दूसरे से काफी घुल मिल गये हैं।’’