A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना महामारी की वजह से अब डेट्रायट मैराथन हुई रद्द, आयोजकों ने दी जानकारी

कोरोना महामारी की वजह से अब डेट्रायट मैराथन हुई रद्द, आयोजकों ने दी जानकारी

डेट्रायट मैराथन के आयोजकों ने बताया है कि कोविड-19 के कारण अक्टूबर में होने वाले इस रेस के 2020 संस्करण रद्द कर दिया गया है।

<p>कोरोना महामारी की...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कोरोना महामारी की वजह से अब डेट्रायट मैराथन हुई रद्द, आयोजकों ने दी जानकारी

वॉशिंगटन| डेट्रायट मैराथन के आयोजकों ने बताया है कि कोविड-19 के कारण अक्टूबर में होने वाले इस रेस के 2020 संस्करण रद्द कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आयोजकों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "हमें उम्मीद थी कि हम अक्टूबर में एक साथ दौड़ सकेंगे। जैसे-जैसे समय बीतता गया, हमारे लिए यह साफ हो गया कि ऐसा नहीं हो सकता।"

अमेरिका में कोविड-19 के कारण कई रेसें रद्द हुई हैं और अब इनमें डेट्रायट का नाम भी जुड़ गया है। इससे पहले शिकागो मैराथन, न्यूयार्क सिटी मैराथन और बोस्टन मैराथन रद्द की जा चुकी हैं। जिन धावकों ने इस रेस के लिए पंजीकरण कराया था उनका पंजीकरण 2021 और 2022 के लिए वैध होगा या फिर वह अपनी पंजीकरण फीस का 50 फीसदी रिफंड ले सकते हैं।