A
Hindi News खेल अन्य खेल टैक्स धोखाधड़ी मामले में एटलेटिको मेड्रिड के फॉरवर्ड डिएगो कोस्टा पर लगा जुर्माना

टैक्स धोखाधड़ी मामले में एटलेटिको मेड्रिड के फॉरवर्ड डिएगो कोस्टा पर लगा जुर्माना

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्राइकर कोस्टा को हालांकि जेल नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि स्पेनिश कानून के तहत, पहली बार गैर हिंसक अपराध करने वालों को, जिन्हें दो साल से कम की सजा सुनाई जाती है वे आर्थिक जुर्माना भरकर जेल जाने से बच सकते हैं।  

Diego Costa , Tax Fraud, football- India TV Hindi Image Source : GETTY Diego Costa

पूर्व स्पेनिश लीग चैंपियन एटलेटिको मेड्रिड के फॉरवर्ड डिएगो कोस्टा पर टैक्स धोखाधड़ी के मामले में 543,208 यूरो (करीब 4,65,15,755 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें छह महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्राइकर कोस्टा को हालांकि जेल नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि स्पेनिश कानून के तहत, पहली बार गैर हिंसक अपराध करने वालों को, जिन्हें दो साल से कम की सजा सुनाई जाती है वे आर्थिक जुर्माना भरकर जेल जाने से बच सकते हैं।

कोस्टा ने अपने ऊपर लगे कर धोखाधड़ी के आरोप को गुरुवार को स्वीकार कर लिया। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने छवि अधिकार के जरिए हुई कमाई पर कर भुगतान नहीं किया।

स्पेन में कर धोखाधड़ी के मामले में कोस्टा से लियोनल मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इकेर कासिलास जैसे खिलाड़ी भी शामिल रह चुके हैं। इनमें से किसी को जेल की सजा नहीं हुई लेकिन जुर्माना भरना पड़ा था।